यह महाविद्यालय छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर-पूर्व जिला-रायगढ़ मुख्यालय से 36 कि.मी. की दूरी पर बन्जारी देवी मार्ग पर स्थित है। छत्तीसगढ़ के औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित ग्राम-तमनार का ऊर्जा ग्राम- घरघोड़ा तहसील एवं अनुविभाग के अंतर्गत ही आता है। घरघोड़ा के शासकीय महाविद्यालय की स्थापना छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2008-09 में की गई। इस अंचल के छात्र/छात्राओं में उच्च शिक्षा अर्जन हेतु शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश हेतु जो रुची एवं उत्साह दिख रहा है, उससे महाविद्यालय का भविष्य निःसन्देह उज्जवल है।
यह महाविद्यालय बिलासपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है|